दुद्धी (सोनभद्र)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ब्लाकों में नया राशन कार्ड नहीं बनने से ग्रामीण परेशान दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों को राशन कार्ड बनवाने के लिए कार्य दिवस के दिनों में चक्कर काटते हुए देखा जा सकता है।
क्षेत्र के रामजियावन, अमन, कैलाश, त्रिभुवन, सोनमती, राजकुमारी, पार्वती, नरेश ने बताया कि नया राशन कार्ड न बनने से हम लोगों को सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। नया राशन कार्ड बनाने के लिए ग्रामीण तहसील आते हैं तो पहले उसकी जाति आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर रुपये खर्च होता है।
