सर्द रात में ठिठुरते लोगों को हिण्डाल्को के अधिकारियों ने ओढ़ाया कम्बल

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र) : मंगलवार दिनांक 16 जनवरी को देर रात हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन.नागेश एवं क्लस्टर एच.आर. हेड श्री जसबीर सिंह ने रेणुकूट रेलवे स्टेशन से लेकर रेणुकूट बस स्टैण्ड एवं आस-पास के राहगीरों, रेलवे स्टेशन पर ठंड में सोते लोगों, ठंड से कांपते मुसाफिरों को कम्बल ओढ़ाकर उनके चेहरों पर मुस्कान ला दिया।

हिण्डाल्को सी.एस.आर. के सौजन्य से देर रात हिण्डाल्को के उक्त अधिकारी जब पूरा नगर अपने घरों में रजाई में सो रहा था तो कम्बल लेकर निकले और जरूरतमंद लोगों, राहगीरों तथा ठंड से कांप रहे ट्रेन व बस के इंतजार में बैठे मुसाफिरों को कम्बल ओढ़ाकर उन्हें सर्द रात में गर्मी का अहसास कराया।

इस दौरान लगभग 250 कम्बलों का वितरण किया गया। कम्बल पाकर ठंड में ठिठुर रहे लोगों ने उक्त अधिकारियों को दिल से दुआयें दी। इस दौरान हिण्डाल्को के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल (सेoनिo) रोहित शर्मा, मेजर (सेoनिo) देवेन्द्र ओंकार, अविजित एवं जसवंत कुमार आदि मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि ठंड के प्रारंभ होते ही विगत दो माह से हिण्डाल्को प्रबंधन प्रतिदिन रेणुकूट रेलवे स्टेशन से लेकर मुर्धवा तक विभिन्न स्थानों पर जलावनी लकड़ी की भी व्यवस्था कर रहा है जिससे कि नगर के लोगों के साथ-साथ राहगीरों और यात्रियों को भी ठंड से बचाव में बहुत सहूलियत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!