वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट ( सोनभद्र ) : रविवार हिंडाल्को क्रिकेट ग्राउंड में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट द्वारा आयोजित सोनभद्र जिले के मीडिया-11 और हिंडाल्को-11 के बीच “मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच” का समापन हो गया , जिसमे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट और मीडिया इलेवन के बीच टास हुआ जिसमे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड इलेवन टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम।

दस ओवर में मात्र 53 रन का ही लक्ष्य दे पाई जिसे चेस करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम कप्तान अजय जौहरी के निरीतृत में 6 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत गया।

मीडिया इलेवन की तरफ से ओपनिंग करने आए मानी मदान और शेखर जी बड़े सरल भाव से चौके लगाते हुए रन बनाने लगे , हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड इलेवन एक एक विकेट को तरसती दिखी , एक समय ऐसा लगा की ओपनर बल्ले बाज ही मैच जीता कर ही वापस आयेंगे, मगर फिर मीडिया इलेवन के कप्तान और टीम मैनेजर ने आपस में बात कर जी के मदान को वापस बुलाकर उनके जगह दूसरे बैट्स मैन को भेजने का निर्णय लिया गया जिससे उनके स्थान पर गए बैट्स मैन ज्यादा नही खेल पाए और जल्द विकेट हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड इलेवन को विकेट का तौफा देकर उनका उनके सुखा पन को दूर किया।

इसी प्रकार आगे खेलते हुए मीडिया इलेवन ने 6 विकेट से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड इलेवन को हरा दिया जिसमे मैं आफ मैच प्रभात जी रहे और विजय टीम रही मीडिया इलेवन को संस्थान के सीओओ श्री नागेश जी ने ने ट्राफी दी साथ ही आए सभी पत्रकार गणों को समानित किया गया।

मैच देखने के लिए सैकड़ों लोगो से पवेलियन मैच का आनंद लेते रहे , हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के तरफ से सक्रिय रूप से भाग लेने व देखने के लिए सादर आमंत्रित थे ।

इस अवसर पर संस्थान के सीओओ- श्री एन. नागेश जी पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि तथा हमारे विशिष्ट अतिथि मानव संसाधन के एचआर हेड श्री जसवीर सिंह जी ने मैच उद्घाटन किया, पत्रकारों के तरफ से मणिशंकर सिन्हा, प्रमोद कुमार, मस्तराम मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, नईम गाजीपुरी, सुशील तिवारी, कृष्णा उपाध्याय, रामाश्रे राय, आनंद गुप्ता, अमिताभ मिश्रा, संतोष सोनी, कौशलेंद्र पाण्डेय, शाहनूर हसन, शिव नरेश, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के तरफ से पीसी हेड यशवंत सिंह, प्रसांत सिंह और सजल शाह मैच की पूरी जिमेदारी उठाए हुए थे , जिससे पत्रकार मित्र और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट सम्पन्न हुआ, अन्त में श्री नागेश जी ने मीडिया इलेवन को जीत की बधाई देते हुए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं दिया।
