पिपरी (सोनभद्र) : स्थानीय नगर पंचायत में स्थित कंपोजिट विद्यालय पिपरी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में उपास्थित मुख्य अतिथि श्रीमती बिंदु रानी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ साथ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प आर्पित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से हुई।पूरा कार्यक्रम नारीशक्ति को समर्पित रहा।विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्कूल चलने की प्रेरणा दी गई, देशभक्ति गीत की प्रस्तुति ने लोगो में जोश व उत्साह भर कर रोमांचित किया।भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत करते बच्चों ने पहाड़ों की संस्कृति, कजरी, फाल्गुन लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुति से सभी लोगो का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में श्रीमती उषा चौबे, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती शालिनी गुप्ता के साथ साथ बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य जन उपस्थित रहें।
