वैल्यूज़ मंथ के अंतर्गत हिण्डाल्को में कार्यरत सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

Advertisements
Ad 3


रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को रेणुकूट में मनाए जा रहे 19वें वैल्यूज़ मंथ के अंतर्गत संस्थान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिण्डाल्को क्लस्टर के सी.ओ.ओ. श्री एन. नागेश ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी हमारे महत्वपूर्ण साथी हैं और इन्हीं के कारण हमारा कार्यस्थल, प्लांट और कॉलोनी में सफाई का स्तर उत्कृष्ट बना रहता है। उन्होंने कहा कि आप सभी के योगदान हमारे लिए महत्वपूर्ण है। श्री नागेश ने सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए सफाईकर्मियों के काम के प्रति समर्पण की खूब सराहना की।


श्री नागेश ने सभी से आदित्य बिड़ला समूह के पांच मूल्यों- इंटीग्रिटी, कमिटमेंट, पैशन, सीमलेसनेस, स्पीड को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हिण्डाल्को क्लस्टर के एच.आर. हेड श्री जसबीर सिंह ने कहा वैल्यूज़ हमें हमारे परिवार से मिलते हैं। हिण्डाल्को रेणुकूट हमारा परिवार है और आप सभी हमारे वैल्यूज़ को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने में अमूल्य सहयोग प्रदान कर रहे हैं और हम आशा करते हैं कि आगे भी करते रहेंगे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में हिण्डाल्को एचआर विभाग की सुश्री शिवानी सिंह ने सभी को आदित्य बिड़ला समूह के पांचों मूल्यों की सरल एवं सरस शब्दों में जानकारी दी और सभी को इनके अनुपालन के लिए प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत श्री नागेश, श्री जसबीर सिंह, श्री अनिल सिन्हा, सुश्री वनिता वासनिक, श्री यशवंत कुमार, मेजर (से.नि.) देवेंद्र ओंकार, श्री अन्शुल अग्निहोत्री, श्री चरनप्रीत व एचआर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों समेत मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे तथा सभी सफाईकर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!