हिण्डाल्को में स्थानीय पत्रकारों संग मनाया गया वैल्यूज़ मंथ

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र) : आदित्य बिड़ला समूह मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हर वर्ष समस्त समूह कम्पनियों में वैल्यूज़ मंथ का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत कम्पनी के समस्त स्टेक होल्डर्स के साथ समूह मूल्यों को साझा किया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार दिनांक 21 मार्च को हिण्डाल्को रेणुकूट के विश्राम गृह प्रांगण में स्थानीय पत्रकारों के साथ वैल्यूज़ मंथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के जनसम्पर्क प्रमुख यशवंत कुमार ने आमंत्रित समस्त मीडियाकर्मियों का स्वागत करते हुए कहा कि सन 2004 में आदित्य बिड़ला समूह ने पांच मूल्य निर्धारित किए थे और समूह का उद्देश्य है कि सभी कर्मचारी अपने सभी क्रिया-कलापों में इन मूल्यों का अनुसरण करें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के ई.आर. हेड अजय सिन्हा ने समूह के पांचों मूल्यों की जानकारी देते हुए कहा कि यह केवल हमारे समूह के ही मूल्य नही है बल्कि प्रत्येक मनुष्य के जीवन के लिए ये मूल्य उतने ही आवश्यक है और हम सभी अपने रोजमर्रा के जीवन में इन्ही मूल्यों का अनुसरण करते हुए ही कार्य करते है। विशिष्ट अतिथि एच.आर.डी. प्रमुख सुश्री वनिता वासनिक ने समूह मूल्यों का बहुत ही सरस एवं सरल शब्दों में व्याख्या करते हुए कहा कि आदित्य बिड़ला समूह के पांचों मूल्य ईमानदारी, प्रतिबद्धता, कार्य करने में उत्साह, भेदभाव रहित कार्य शैली व गतिशीलता का अनुसरण हर व्यक्ति अपने जीवन के प्रत्येक दिन करता है इसलिए ये पांचों मूल्य केवल आदित्य बिड़ला समूह के कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के लिए ही नही अपितु सभी के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर एच.आर. विभाग के आशुतोष परीदा ने ग्रुप पर्पज़ अर्थात् आदित्य बिड़ला समूह के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया संस्थानों के लगभग 30 पत्रकार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी मीडियाकर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में सुरक्षा विभाग के मेजर (से.नि.) देवेन्द्र ओंकार, सजल साहा, प्रशांत कुशवाहा, शरद, विवेक शुक्ला एवं प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!