16 साल की लड़की को काटा सर्फ 108 के ईएमटी ने बचाई उसकी जान।

Advertisements
Ad 3

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आमजन को उपलब्ध कराई गई निशुल्क 108 और 102 एंबुलेंस सेवा लगातार अपनी सेवा के माध्यम से लोगो को जिंदगी देने का कार्य कर रही है।इसी क्रम में सोनभद्र जिला सीएचसी बभनी से मरीज रेफर किया गया जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए। गाड़ी नंबर UP32EG0414 108 के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन गुलाब और पायलट मिथिलेश ने अपनी गाड़ी को जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए चल दिए रास्ते में साजिया 16 का वाइटल चेक करते हुए ईएमटी गुलाब रास्ते भर देख भाल करते हुए सही सलामत जिलाअस्पताल लोढ़ी में लाकर भर्ती कराया ।
उसके परिवार और गांव वाले ने 108 एम्बुलेंस और कार्यरत कर्मचारी का बहुत बहुत आभार प्रकट किया। बहुत बहुत धन्यवाद दिया और साथ ही काफी सराहना भी की।

इस सराहनीय कार्य को देखते हुए। मंडल प्रभारी सुमित कुमार दुबे और जिला प्रबंधक संदीप पटेल जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह व वरुण यादव बहुत बहुत बधाई दी और उन कर्मचारी का काम करने का हौसला बुलंद कराया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!