चंदौली जिले के सैयदराजा रामलीला मैदान में समाजवादी राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू द्वारा समाजवादी युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन लिए वोट मांगने तथा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की।
बता दें कि शनिवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चंदौली जिला मुख्यालय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनसभा की गई थी, तो वहीं शाम को सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के लिए सैयदराजा के रामलीला मैदान में समाजवादी युवा सम्मेलन का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के किए गए कार्यों की नाकामियों के साथ-साथ उन्हें तीसरी बार मौका न देने की अपने युवा साथियों से अपील की।
साथ-साथ यह भी ऐलान किया कि चंदौली जिले के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी विकास पुरुष कहे जाते थे और डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे चंदौली जिले के लिए विनाश पुरुष के नाम से जाने जाएंगे, क्योंकि इन्होंने जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज को स्वशासी बनवा दिया।
इसी लफड़े में इसका उद्घाटन भी नहीं किया जा रहा है। जब भाजपा नेताओं और अधिकारियों से सवाल पूछा जाता है तो वे बहाने बनाने लगते हैं।
सपा के खुले मंच से उन्होंने यह भी ललकारते हुए कहा कि जिले के विनाश पुरुष को हराने के लिए अब हमें जो भी करना है सब करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए डरने की जरूरत नहीं है, बस एकजुट होकर वोट देने निकलना है।
