रेणुकूट (सोनभद्र)। पिपरी थाना क्षेत्र में कुवारी गांव के समीप एक केमिकल फैक्ट्री के सामने शनिवार की शाम हुए हादसे के बाद देर रात तक हादसे होते रहे। इस दौरान पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हिन्डाल्को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पिपरी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुवारी गांव में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री के सामने वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर एक ट्रक सड़क के किनारे रेणुकूट की ओर जाने के लिए खड़ा था। इस दौरान पीछे से आ रही एक पिकअप ने उसमें टक्कर मार दी।
इस हादसे के बाद देर रात तक कुल ग्यारह वाहन इसके कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गए। वहीं शाम छह बजे तक कुल चार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। सड़क पर अंधेरा होने के बाद रात 9 से 10 बजे के बीच आधा दर्जन वाहन और दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
इन हादसों में 11 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए। वहीं कुछ देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में फंसे वाहनों को हटवा कर घायलों को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस हादसे में पांच लोग घायल हुए है। इनमें संतोष गुप्ता पुत्र स्व देव प्रसाद गुप्ता, छोटू पुत्र मोहम्मद सत्तार दोनों औड़ी मोड़ के निवासी है। आलम शाह पुत्र स्व जमील शाह निवासी गढ़वा झारखंड, विकास कुमार यादव पुत्र रामअवध यादव व अनुराग यादव पुत्र स्व शिवलखन यादव दोनों चोपन के निवासी है।
सभी घायलों का इलाज हिंडाल्को अस्पताल में चल रहा है। हादसे में शामिल सभी वाहन भी रविवार की दोपहर तक मौके पर पड़े रहे। इससे बार-बार जाम की स्थिति बनती रही। फिर भी चालक किसी तरह वाहन को लेकर आगे रवाना हो गए।
