रेणुकूट (सोनभद्र) : रेणुकूट प्रेस क्लब के तत्वावधान मे गुरूवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस कार्यालय अतिथि गृह रेणुकूट के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्रिवेदी ने पत्रकारिता दिवस पर सभी को बधाई देते हुये कहा कि ज्ञान व विचारों को समीक्षात्मक टिप्पणियाें के साथ शब्द, ध्वनि तथा चित्रों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना ही पत्रकारिता है। पत्रकारिता समय के साथ समाज की दिगदर्शिका और नियामिका है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश पाण्डेय व मणिशंकर सिन्हा ने कहा कि भारत में सभी हिंदू पत्रकारों के लिए यह दिन काफी अहम है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोगों के भीतर जागरूकता फैलाने के लिए हिंदू अखबारों ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। साल 1826 में 30 मई के दिन ही हिंदी का पहला अखबार उदन्त मार्तण्ड निकाला गया था जिसके संपादक जुगल किशोर शुक्ला थे. इस पत्रकार के पहली बार छपने के दिन को ही हिंदी पत्रकारिता दिवस का दिन मान लिया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रमोद कुमार, राकेश सोनी, राम कुमार गुप्ता, मस्तराम मिश्रा, दिनेश दुबे, कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
