भारतीय पत्रकार एसोसियेशन के बैनर तले पत्रकारिता दिवस का हुआ आयोजन

Advertisements
Ad 3

पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित किए गए कवि, पत्रकार, चिकित्सक और समाज सेवी

निर्भीक और जुनून के साथ कलमकार शब्दो का रखे ख्याल- विजय विनीत

रेणुकूट (सोनभद्र)। मुर्धवा स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले सातवा स्थापना दिवस और पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जाने माने लेखक और पत्रकार विजय विनीत ने वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता दशा एवं दिशा विषय पर विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारों को हमेशा विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।

इसके लिए जुनून और निर्भय होना जरूरी है। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता में हिंदी व्याकरण से सही शब्दो के चयन पर जोर देते हुए कहा कि शब्दो और व्याकरण की जानकारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक युग में बहुत से बदलाव आए है हमे साथ चलना है पत्रकारों पर सवाल उठते है तो उठाने दीजिए आप सही और ईमानदारी से लिखिए।आरोग्य केंद्र की डा. विभा ने पत्रकारिता की सराहना की और कहा

की सरकार और समाज को सही दिशा और आईना दिखाने का काम चुनौती पूर्ण है। जाने माने पर्यावरण कार्यकर्ता और पत्रकार जगत नारायन विश्वकर्मा, शशि चौबे, नईम गाजीपुरी अशोक कनौजिया आदि ने समय चक्र के साथ परकरिता में बदलाव की बात रखी और कहा कि पर्यावरण, प्रदूषण की समस्या जिले की मुख्य समस्या बन गई है पेयजल संकट

बढ़ा है जिले में लिखने को बहुत कुछ है अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे इस दौरान डा विभा, प्रेम डा. लखन राम जंगली, अर्चना तिवारी सहित समाज सेवियों और पत्रकारों को मुख्य अतिथि विजय विनीत तथा अन्य लोगो द्वारा

सम्मानित किया गया। मौके पर पीयूष राय, सर्वेश सिंह, अमिताभ मिश्रा, किशन पांडेय, तालिब अंसारी, जीके मदान, अजय जौहरी, मस्त राम मिश्रा, अशोक दुबे, पंकज सिंह, राजकुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव, राम अनुज धर द्विवेदी, संतोष नागर, आनंद गुप्ता, कृष्णा उपाध्याय, शेख जलालुद्दीन, दिलीप पाण्डेय, दिनेश कुमार दुबे, श्याम किशोर सिंह, आशीष श्रीवास्तव, डा अरुण गुप्ता, जूही खान, अजय कुमार गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, शिव नरेश, सत्यम मिश्रा, भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिशंकर सिन्हा सहित म्योरपुर, अनपरा, डाला और मुख्यालय के पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नईम गाजीपुरी तथा संचालन का कार्य लल्लन गुप्ता ने बखूबी निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!