सोनभद्र लोकसभा चुनाव का मतगणना कड़ी सुरक्षा बीच चल रही है। जिसमें सपा प्रत्याशी छोटे लाल खरवार ने अपना दल की प्रत्याशी रिंकी कोल से सुबह से ही बढ़त बनाये हुए थे। बढ़त एक लाख तीन हजार 362 वोट का है। अगर ऐसे ही आगे बढ़ते रहे तो अपना दल भाजपा गठबंधन की बूरी हाल होगी।
