सपा के छोटेलाल सांसद निर्वाचित, NDA की रिंकी को 129234 मतों से दी शिकस्त

Advertisements
Ad 3

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सपा के छोटेलाल खरवार सांसद निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने एनडीए की रिंकी कोल को 129234 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी। छोटेलाल को 465848 मत प्राप्त हुए। वहीं रिंकी कोल 336614 मत ही प्राप्त कर सकीं। बसपा यहां तीसरे स्थान पर रही। 

चुनाव में 19 हजार से अधिक मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया। वह पांचवें स्थान पर रहा है। सुबह करीब आठ बजे से राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज लोढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आरंभ हुई। हर चक्र की गणना के साथ प्रत्याशी और समर्थकों की धड़कन बढ़ रही थी।

चुनाव में इस बार कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन सपा और अपना दल-एस के बीच ही मुख्य लड़ाई बनी रही। पहले चक्र की गणना के साथ सपा को बढ़त मिलनी शुरू हुई तो अंतिम तक बरकरार रही। सपा के पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता पार्टी कार्यालय से ही मतगणना स्थल की गतिविधियों पर नजर लगाए हुए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!