मणिशंकर सिन्हा / विरेन्द्र नाथ
रेणुकूट (सोनभद्र) : रेणुकूट पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। थाना पिपरी क्षेत्र के हाईटेक रेलवे क्रासिंग के पास रेणुकूट में सुषमा देवी पत्नी महेश उरांव को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में हुई। अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, उप निरीक्षक रेणुकूट चौकी प्रभारी श्री राजेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने इस अभियुक्ता को गिरफ्तार किया।
अभियुक्ता के खिलाफ एन डी पी एस की धारा 60 मुकदमा संख्या 100/2024 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इससे अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ लड़ाई में एक और कदम बढ़ाया गया है।
