मणिशंकर सिन्हा / विरेन्द्र नाथ
रेणुकूट (सोनभद्र) : कानून एवं शांति व्यवस्था के बनाए रखने हेतु रेणुकूट पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया।

रेणुकूट चौकी प्रभारी श्री राजेश कुमार सिंह ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है, परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।

विदित हो की पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।

वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी ले रही है।

