विरेन्द्र कुमार संवाददाता रेणुकूट
पिपरी (सोनभद्र)। बीती रात समय करीब 9:00 बजे जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना अंतर्गत वन देवी के समीप वाहन संख्या ट्रेलर UP 63 AT 3807 जो निगाही से कोयला लोड कर रायगढ़ जा रहा था की गाड़ी किन्ही कारणों से अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें वाहन स्वामी / ड्राइवर वीरेंद्र दुबे निवासी मिर्जापुर मौके पर ही मृत्यु हो गई व खलासी देवेंद्र कुमार पुत्र नागेंद्र निवासी बगदरा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली उम्र करीब 21 वर्ष घायल हो गया, सूचना पर मौके पर पगुची पुलिस द्वारा उपचार हेतु हिंडाल्को अस्पताल रेणुकूट में भर्ती कराया गया लाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है व मृतक ड्राइवर के शव को मोर्चरी हाउस हिंडालको हॉस्पिटल में लाकर रखा गया और पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
