ब्लॉक प्रमुख और रेंजर ने बन महरी में किया पौध रोपण

Advertisements
Ad 3

म्योरपुर (सोनभद्र) : स्थानीय वन रेंज के ग्राम पंचायत बन महरी में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड और रेंजर जबर सिंह ने संयुक्त रूप से पौध रोपण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति दिए।

ब्लाक प्रमुख ने कहाकि जल जंगल और जमीन का सरंक्षण करके ही हम प्रकृति और मनुष्य को सुरक्षित रख सकते है। आज जिस तरह मौसम बदल रहा है, उसका एक ही विकल्प है कि हम अधिक से अधिक पौध रोपण करे। इससे जीवन शैली में बदलाव आएगा।

ग्रामीणों का आह्वान किए कि जंगल आप का है। इससे जड़ी बूटी फल,फूल,तेंदू पत्ता,महुआ, पियार,बेल आदि के लाभ के साथ जलानी आप को मुफ्त में मिल रहा है। ऐसे में खुद और आने वाली पीढ़ी के लिए जंगल को सुरक्षित रखना जरूरी है।

रेंजर ने कहा कि कोई पेड़ कटता है तो उसकी जानकारी वन विभाग को अवश्य दे। खुद भी विरोध करे।कहा कि आप के सहयोग से ही जंगल बचेगा।

इस मौके पर सुजीत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश, बिजेंद्र सिंह, गोविंद, सर्वेश सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!