मणिशंकर सिन्हा / विरेंद्र नाथ
रेणुकूट (सोनभद्र) : स्टेशन मास्टर के घर में घुस कर हुआ जानलेवा हमला और लूटपाट। रेणुकूट रेलवे स्टेशन मास्टर के आवास संख्या 34 / सी विजय यादव स्टेशन मास्टर के आवास घुस कर कुछ पांच, छः के संख्या में अज्ञात अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया । साथ ही सोने के अंगूठी एवं नगद रखा रुपया भी ले भागे।
इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक कमलेश पांडे को मिलने पर तुरंत ही अपने सहयोगी रेल कर्मी के साथ उन्हें हिंडाल्को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया एवं इसकी सूचना प्रशासन को दिया गया।
सुबह जब इस घटना की जानकारी सभी रेल कर्मचारियों को मिला तो सभी रेल कर्मचारियों ने उनके आवास पर जाकर मिलने गए। आए दिन कर्मचारी नाइट ड्यूटी के दौरान लूटपाट होते रहती । इस प्रकार की घटना पर रेल कर्मचारियों में डर ए भय बना हुआ है। और इस घटना पर रेल कर्मचारियों में काफी आक्रोश एवं ऐसी घटना पर प्रशासन की निंदा किया गया।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्पलाई यूनियन के संयुक्त महासचिव प्रवीण कुमार ने उच्चअधिकारी को सूचित किया गया एवं उचित कारवाई की मांग की साथ ही साथ मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी जितेश कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार दास, गोपी कुमार, टहल यादव लखन राम, लक्ष्मण कुमार एवं अन्य रेल कर्मचारी गण मौजूद थे।
