निकाली 151 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा, लोगों में दिखा देशभक्ति का जोश

Advertisements
Ad 3

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज में स्वतत्रता दिवस पर उद्भव सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से 151 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा बढौली चौराहा से महिला थाना होते हुए मेन चौक (शीतला मंदिर) पहुंची। यहां से नगर भ्रमण करते हुए बढौली चौराहा वापस एवं उसके बाद मंडी समिति में राष्ट्रगान के बाद समापन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा चौथे वर्ष तिरंगा यात्रा संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनभद्र के एएसपी कालू सिंह द्वारा तिरंगा गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सोनभद्र नगर के काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

संस्था के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों एवं सोनभद्र के सभी नागरिकों को देश प्रेम की भावना के साथ इस प्रकार के कार्यक्रम में हमेशा उपस्थित रहना चाहिए, जिससे आने वाले पीढ़ी को देश प्रेम से लगाव रहे। सचिव अरविंद पांडे एवं कोषाध्यक्ष मनोज मौर्य की ओर से सभी नागरिकों से अपील की गई कि देश प्रेम के साथ पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष लगाने का कार्य हर कोई करे। 

महामंत्री गोविंद केसरी एवं अनिल सोनी ने उद्भव सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन एवं मीडियाकर्मियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। संगठन मंत्री कमल सिंह एवं संयोजक श्याम बाबू ने कहा नगर के अन्य लोग हमारी संस्था से जुड़कर समाज सेवा का कार्य कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!