वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र) : ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के प्रशासकीय भवन पर 15 अगस्त 2024 के शुभ अवसर पर 78 वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के इकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग के उपस्थिति में मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह एवं उनके सुरक्षा विभाग के जवानों द्वारा आयोजित परेड मार्च के निरीक्षण के उपरांत ध्वजारोहण किया गया तदोपरांत सभी के द्वारा राष्ट्रगान किया गया इसके उपरांत सुरक्षा विभाग के जवानों द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।

मुख्य अतिथि संस्थान के इकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग द्वारा अभिव्यक्त विचारों में बताया गया कि हम सभी के आपस में मिलजुल कर सुरक्षित ढंग से संस्थान का निरंतर विकास हेतु तत्पर रहना चाहिए जिससे कि संस्थान के साथ-साथ संस्थान के आस पास के क्षेत्र का भी विकास हो सके तभी जाकर हमारा भारत देश एक मजबूत एवं सशक्त राष्ट्र बन सकेगा।

उक्त कार्यक्रम के दौरान 15 अगस्त 2024 के 78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान के मानव संसाधन विभाग द्वारा हाउस कैंपेनिंग इत्यादि कार्यक्रम कराए गए जिसमें सभी विजेता उपविजेताओं को मुख्य अतिथि श्री मनीष गर्ग एवं संस्थान के श्री आर के पाठक प्रमुख तकनीकी श्री विकास माहेश्वरी प्रमुख लेखा एवं वित्त, श्री राजीव दुबे प्रमुख मानव संसाधन, विवेक गुप्ता प्रमुख पावर एवं मानव संसाधन विभाग के डी एच श्री मनीष नबियार एवं उनकी पूरी टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस समारोह में संस्थान के अनेकों अधिकारीगण, कर्मचारी गण सहित संस्थान में कार्यरत यूनियन के श्रमिक पदाधिकारी गण, श्रमिक बंधु, संविदाकार, संविदा श्रमिक आदि सहित आसपास के अनेकों लोग मौजूद रहे ।

कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के मानव संसाधन विभाग के डी एच श्री मनीष नबियार द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस पर सभी की मंगलकामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।
