हिंडाल्को के डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांध के किया विरोध प्रदर्शन

Advertisements
Ad 3

वीरेन्द्र नाथ संवाददाता

डॉक्टर्स की सुरक्षा से न हो समझौता- डॉक्टर अमिय नाथ पांडेय

रेनुकूट (सोनभद्र) । पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप एवं हत्या जैसे जघन्य अपराध के विरोध में बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में। आज हिंडाल्को रेनुकूट के समस्त डॉक्टर्स ने समूह प्रदर्शन कर इस दुष्कृत कृत्य की घोर निंदा की।


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हिंडाल्को रेनुकूट के अध्यक्ष डॉक्टर अमिय नाथ पांडेय ने बताया कि डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना का विरोध करते हुए समस्त डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांध कर विरोध किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं सरकार से आग्रह किया है कि डॉक्टर्स को पूर्ण सुरक्षा दी जाए एवं भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सख्त से सख्त कानून भी बनाये जाए। साथ ही आरोपी को ऐसी सख्त सजा दी जाए जिससे आने वाले समय मे कोई भी ऐसा दुस्साहस करने का प्रयास न कर सके।


घटना को लेकर हिंडाल्को हॉस्पिटल के सीएमओ डॉक्टर भास्कर दत्ता ने भी अपना विरोध दर्ज कराया एवं दोषी को कानून के तहत सख्त सजा देने की गुहार लगाई। डॉक्टर दत्ता ने इसे बेहद शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा जो डॉक्टर दिन-रात मरीजों की सेवा कर उन्हें जीवन दान देता है। ऐसे में यह डॉक्टर का दुर्भाग्य ही है कि उसे सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं मिलता।

आज यह कोलकाता की डॉक्टर के साथ हुआ है कल को किसी और महिला के साथ भी यह अप्रिय घटना हो सकती है। सरकार को व प्रशासन को ऐसे सख्त कानून नियम बनाने होंगे जिससे महिलाएं डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ या अन्य किसी भी प्रकार का मेडिकल स्टाफ स्वयं को अस्पताल में सुरक्षित महसूस कर सके। इस विरोध प्रदर्शन में हिंडालको हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!