भगवान चित्रगुप्त जी की असीम कृपा और अपार जन सहयोग से पश्चिमी चम्पारण के नवतन प्रखंड के डबरिया पंचायत में लेखनी और लिपि के दाता, केतु ग्रह के अधिपति देवता भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर का निर्माण के निमित्त आज दिनांक 18 अगस्त भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
भूमि पूजन में नींव का पत्थर मुख्य अतिथि डॉ. श्री संजय जायसवाल जी , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, मुख्य सचेतक लोकसभा ( भाजपा) सह माननीय सांसद बेतिया के द्वारा रखा गया । इस अवसर माननीय के साथ साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उमाकांत सिंह माननीय विधायक चनपटिया, श्री समृद्धि वर्मा, भावी प्रत्याशी सिकटा , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीं रुपक श्रीवास्तव, श्री मुकेश सहाय के साथ साथ जिले और प्रदेश के काफी गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही ।
डबरिया ग्राम स्थित मंदिर निर्माण का मुख्य उद्देश्य भगवान चित्रगुप्त को सर्वसमाज में न्याय के हिन्दु देवता के रूप में स्थापित करना है। यहां हर महीने के पहले रविवार को भगवान चित्रगुप्त जी की मासिक पूजा की जाती है जिसमें सर्वसमाज की भागीदारी होती है है। आने वाले समय में ईस मंदिर को वैदिक शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही मंदिर परिसर से जुड़े छठ घाट का विकल्प और एक सामुदायिक भवन के निर्माण की दिशा में भी साकारात्मक पहल की जाएगी।
मुख्य अतिथि बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वसमाज को भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा करनी चाहिए और मंदिर निर्माण मे भी सभी को मिलकर काम करना चाहिए सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया श्री कमलेश श्रीवास्तव ने और धन्यवाद ज्ञापन डा भानु प्रताप श्रीवास्तव (उर्फ़ निकू जी) जिला पार्षद ने की ।
उक्त जानकारी कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय बिहार प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
