केवल कागजों पर ही दिखाया जा रहा गड्ढा मुक्त सड़क का दावा-आशु

Advertisements
Ad 3

1- गड्ढा युक्त हो चुकी हैं राबर्ट्सगंज नगर पालिका के अंदर की सड़क
2- मुख्यालय राबर्ट्सगंज बढ़ौली चौराहे पर ही गड्ढा मुक्त का दावा खोखला दिख रहा
3- बरसात में आए दिन राहगीर इन सड़कों पर गिर जाया करते हैं


सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विधानसभा के नगर पालिका राबर्ट्सगंज में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने स्थानीय लोगों के साथ उनकी परेशानियों को देखते हुए वार्ड नंबर 6 में पड़ने वाले बढ़ौली चौराहा से निपराज मार्ग जो पूर्ण रूप से गड्ढा युक्त हो चुका है पर दर्जनों राहगीरों के साथ प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से जल्द से जल्द बनवाने की मांग की। कांग्रेस नेता आशुतोष दुबे ने कहा कि यह मार्ग पूरी तरह बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिसके कारण इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर आए दिन चोटिल होते रहते हैं ।प्रतिदिन सैकड़ो लोगों का इस रास्ते से पैदल,दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन से आना-जाना लगा रहता है क्योंकि यह मार्ग बढ़ौली से होते हुए आगे गोरारी, गोड़िहा,निपराज आदि दर्जनों गांव का एक मात्र रास्ता है इसलिए इसे युद्ध स्तर पर कार्य लगवाकर तत्काल बनवाया जाना चाहिए। श्री दुबे ने कहा कि सरकार जहां लगातार संपर्क मार्ग एवम सड़कों के निर्माण को लेकर इतनी संजीदा है, बावजूद इसके वही सत्ता धारी दल के चुने हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारियों की शिथिलता यह दर्शाती है कि उनका आम जनमानस की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान कहा कि उपरोक्त मार्ग पर इस तरह के भयानक गड्ढे हैं की छोटे चक्के की गाड़ियों का पूरा चक्का गड्ढे में चला जाएगा, दूध बाल्टा वाले, साइकिल वाले, बाइक वाले, तमाम राहगीर आए दिन गिर भी जाते हैं लेकिन इसके बाद भी इस रास्ते को सही नहीं कराया जा रहा है और केवल कागजों पर गड्ढा मुक्त सड़क की बात की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ौली चौराहा जहां से प्रतिदिन जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रशासनिक लोग सब आवागमन कर रहे हैं और पूरा रास्ता खराब और गड्ढा युक्त हो चुका है लेकिन इसके बाद भी इस भीषण आम जन की समस्या का कोई जिम्मेदार व्यक्ति संज्ञान नही ले रहा है। श्री दुबे ने कहा कि बरसात में एक ओर जहां फ्लाईओवर से चलने वालों के ऊपर पानी गिरता रहता है वही दूसरी ओर नीचे सड़क का गड्ढा लोगों के परेशानी का सबक बना हुआ जबकि यह सोनभद्र जनपद का मुख्यालय है। युवा नेता आशु दुबे ने मांग किया है कि इस जिला प्रशासन इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस पर काम शुरू कराए जिससे लोगों को आवागमन में होने वाली भयंकर परेशानियों से निजात मिल सके।
वहीं प्रदर्शन में मौजूद बढ़ौली निवासी धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि बढ़ौली प्राथमिक विद्यालय की तरफ से जाने वाली रोड जो आगे मेन रोड से मिलती है इतनी ज्यादा खराब है कि उस पर चलना अत्यंत दुष्कर है। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासी सुशील राव ने कहा कि बढ़ौली गांव अब नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 में आ गया है बावजूद इसके जहां सड़क और नाली कोई समुचित व्यवस्था नहीं बनाई जा रही है। प्रदर्शन में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि राबर्ट्सगंज में सड़क ही नही नालियों की भी हालत बहुत खराब है नालियों से पानी बरसात में बाहर निकल कर बह रहा है जिससे आम लोगो का चलना बहुत ही पीड़ा दायक हो गया है, वही नौजवान नेता अंशु मद्धेशिया ने कहा कि हम सभी लोग आम जनमानस की बात करते हैं लेकिन जिनके हाथों में सब कुछ है जो काम कर सकते हैं वह शिथिलता क्यों करते हैं बात समझ में नहीं आती। प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा,घोरावल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौबे, रोहित कुमार, गोलू, दीपक कुमार ,अजय कुमार, विवेक कुमार,अनिल कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!