ओबरा(सोनभद्र)। जिले के अलावा मध्य प्रदेश सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण ओबरा डैम का जल स्तर अधिकतम जल स्तर के पास पहुंच गया। बांध के इंजीनियरों ने बांध की सुरक्षा के लिए सोमवार की देर रात डैम के दो फाटक पांच-पांच फीट खोल कर पानी को बाहर निकालने में जुट गए।
वही मंगलवार की सुबह आठ बजे ओबरा डैम का जल स्तर 193.05 मीटर रहा। यह जल स्तर अधिकतम जल स्तर 193.24 मीटर से मात्र 19 सेमी कम है। वही सोन नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
ओबरा बांध के अवर अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात 12.24 पर ओबरा डैम का 8 नंबर फाटक तथा भोर में 2.34 पर 6 नंबर फाटक को पांच-पांच फीट खोला गया था। दोनों फाटकों से लगभग 5269 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।
