चंदौली के मढ़िया गांव में किराए के मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। सोमवार की देर शाम चोरी के सिलसिले में पूछताछ के लिए पुलिस मकान में पहुंची तो इसका खुलासा हुआ। मकान में दो युवक और युवतियां पकड़ी गईं। पूछताछ में पता चला कि बिहार और बंगाल से लड़कियां लाकर होटलों में सप्लाई की जाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मढ़िया गांव में सपा के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल का मकान है। कुछ दिन पहले चोरों ने उनके घर से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और नगदी चुरा ली थी। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जांच में पता चला की गांव में ही गोपाल पटेल ने अपना मकान किराए पर दे रखा है। मकान में बंगाल, बिहार से अनजान लोग आते रहते हैं। यही नहीं अक्सर लड़कियां भी अति हैं।
शक के आधार पर जलीलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अमित सिंह दल बल के साथ सोमवार की शाम पूछताछ के लिए पहुंचे। गोपाल पटेल के मकान पर पहुंचे तो यहां का दृश्य देख चौक गए। यहां दो युवक और युवतियां रंगरेलियां मनाते मिले।
पकड़ी गई दोनों युवतियां छपरा बिहार कि बताई जाती है। जबकि युवक महाबलपुर और बंगाल के प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यहां बंगाल और बिहार से लड़कियां लाई जाती है और आन कॉल बनारस में गंगा घाट के किनारे के होटलों में भेजी जाती है।
पुलिस चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि पड़ाव के मढ़िया गांव में आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस का पता चला है। दो युवक और युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
