वीरेंद्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र)। दिन बुधवार 04 सितम्बर 2024 को सुबह से ही रेणुकूट से पिपरी के बीच नेशनल हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बन रही है, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

यह जाम मध्य रात्रि के आसपास शुरू हुआ और कई घंटों तक जारी है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर एक साथ कई भारी वाहनों के आ जाने से ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया, जिससे धीरे-धीरे सड़क पर जाम लग गया है।

इस जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंस गईं हैं, जिनमें एम्बुलेंस स्कूल बस और अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहन भी शामिल है।
