विरेन्द्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र) : ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे के मार्गदर्शन में संचालित सी एस आर कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यक्रम किया जा रहे हैं जिसकी कड़ी में 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान द्वारा अंगीकृत अनुभव विद्यालय कादल, मां मैत्रायिनी इंटर कॉलेज म्योरपुर एवम दक्षिणांचल इन्टर कालेज बभनी में संस्थान के श्रीमती निमिषा सिंह प्रमुख कर्मचारी संबंध सहित संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी श्री अमर सिंह, कुमारी चांदनी निर्मल एवं श्रीमती अर्चना तिवारी के संयुक्त प्रयास द्वारा सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को तिलक लगाने एवं मलार्पण करने के उपरांत श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तत्पश्चात उक्त सभी विद्यालयों के शिक्षकों को भी तिलक लगाने माल्यार्पण करने के साथ-साथ उन्हें पुरस्कार द्वारा सम्मानित भी किया गया ।

उक्त कार्यक्रम के दौरान ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के प्रमुख कर्मचारी संबंध श्रीमती निमिषा सिंह द्वारा अनुभव विद्यालय कादल का भ्रमण किया गया जहां शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को तिलक लगाने एवम मल्यापर्ण व श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।तत्पश्चात उक्त विद्यालय के शिक्षकों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान महोदया द्वारा उक्त विद्यालय के करीब 100 बच्चों को सुविधाजनक अध्ययन ग्रहण करने हेतु उपहार स्वरूप कल 20 सेट बेंच डेस्क का वितरण भी किया गया। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में उक्त विद्यालय के बच्चों द्वारा भी सरस्वती वंदना एवम शिक्षक दिवस पर केक काटा गया तथा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उक्त विद्यालयों के प्रबंधकगण, प्रधानाचार्य एवम अध्यापकगणों में प्रमुख रूप से श्री ऋषिकेश पांडे, श्री राम प्रवेश सिंह, श्री शेषनाथ तिवारी, श्री एस के पांडे, श्रीमती मंगला पांडे, कुमारी नीलम मौर्या आदि सहित अनेकों शिक्षकगण, बच्चे आदि लोगों ने अपनी भूमिका निभाई जिसके लिए संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी श्री अमर सिंह द्वारा सभी की मंगल कामनाओं सहित आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।
