निशुल्क टैबलेट वितरण समारोह का हुआ आयोजन

Advertisements
Ad 3


बाबतपुर (वाराणसी) : राज फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राज पॉलिटेक्निक एवं राज स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेज में दिनांक 25.9.2024 को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु निशुल्क टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर सुनील पटेल विधायक रोहनिया द्वारा पॉलिटेक्निक के 110 छात्रों तथा एमएससी व एम कॉम के 30 छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया ।

गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष माननीय राजदेव सिंह पूर्व एमएलसी गाजीपुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए आधुनिक युग में तकनीकी के महत्व को समझाते हुए छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए उनको मार्गदर्शन प्रदान किया छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुनील पटेल जी ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के कर्म योगी मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज एवं कैबिनेट मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल जी देश एवं प्रदेश के युवाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रियंका मौर्या ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रशासनिक अधिकारी श्री विवेक प्रकाश दुबे ने किया उक्त अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ राहुल सिंह राज पॉलिटेक्निक के प्रभारी श्री अमित तिवारी, डॉक्टर सोमेंद्र प्रताप सिंह ,महेश तिवारी, प्रदीप पटेल, नागेंद्र यादव, जितेंद्र तिवारी, प्रियंका सिंह, प्रफुल्ल उपाध्याय एवं समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!