“आत्मनिर्भर भारत” विषय पर संवाद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न

Advertisements
Ad 3

वाराणसी : आज दिनांक 02-10-2024 दिन बुधवार को राज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित, राज स्कूल आफ मैनेजमेन्ट साइंसेज, राज पॉलीटेक्निक व राज कालेज आफ फार्मेसी, सिसवां, बाबतपुर वाराणसी में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत  ’’आत्मनिर्भर भारत‘‘ विषय पर संवाद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्र- छात्राओं ने संवाद एवं संभाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन राजदेव सिंह ( पूर्व विधान परिसद सदस्य-गाजीपुर) जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र, छात्राएं व भारत का हर एक नागरिक  अपने स्किल व कौशल का उपयोग कर हर क्षेत्र में अपना योगदान देकर भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 राहुल सिंह (प्राचार्य राज स्कूल आफ मैनेजमेन्ट साइंसेज, सिसवां, बाबतपुर, वाराणसी )  ने किया। प्रतियोगिता मे आत्मनिर्भरता के लिए छात्र-छात्राओं में स्किल डेवलपमेंट पर जोर देते हुए कहा कि आप स्वयं आत्मनिर्भर बने, इसके लिए आपको किसी भी तरह का कौशल का विकास करना आवश्यक है या अपने अन्दर कौशल को पहचानना है।

आत्मनिर्भर  भारत पर बोलते हुए छात्र एवं छात्राओं ने कहा कि हम स्वयं में स्किल विकसित करें और स्वरोजगार की तरफ अग्रसर हो, ग्रामीण परिवेश  में उघुउद्योग जैसे पशुपालन, मुर्गी पालन, व्यावसायिक कृषि, फलों एवं सामयिक फलियों के प्रसंस्करण तथा घरेलू उद्योगों का विकास करने पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन डा0 विशाल कुमार अग्रहरी- प्रधानाचार्य (राज कालेज आफ फार्मेसी) व धन्यवाद ज्ञापन विवेक प्रकाश दूबे – प्रशासनिक अधिकारी ने किया इस कार्यक्रम में संस्था के विभागाध्यक्ष अजय कुमार विश्वकर्मा, पियूष श्रीवास्तव व अन्य सभी स्टाफ नन्द किशोर पाण्डेय, प्रशान्त मिश्रा, विनोद कुमार, लखेन्द्र पटेल, अभिनाश दीक्षित, निकिता सिंह, शंकर सिंह, कमलेश पटेल व छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!