दो मोटरसाइकिलो कि टक्कर में एक कि मौत। चार घायल।

Advertisements
Ad 3

चोपन (सोनभद्र) : दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर सिंदुरिया रोड पर चोपन से ओबरा जा रहे मोटरसाइकिल पल्सर UP 64 AX 1324 जिस पर सवार तीन व्यक्ति 1. ओमप्रकाश साहनी पुत्र स्वर्गीय वासदेव उम्र करीब 32 वर्ष 2. दिलीप साहनी पुत्र विनोद साहनी उम्र करीब 23 वर्ष 3. विक्की पुत्र पप्पू साहनी उम्र करीब 18 वर्ष समस्त निवासीगण मलाही टोला थाना चोपन जनपद सोनभद्र व जुगैल से चोपन की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल पैशन प्रो UP 63 Q 3014 जिस पर दो व्यक्ति सवार 1. रामपति बैगा पुत्र मुन्नी व 2.रामवृक्ष उर्फ पप्पू पुत्र शिव मूरत बैगा उम्र करीब 26 वर्ष समस्त निवासीगण जुगैल टोला पौसीला थाना जुगैल जनपद सोनभद्र आपस में जोरदार टकरा गए जिससे पल्सर सवार मोटरसाइकिल पर बैठे ओमप्रकाश साहनी पुत्र स्वर्गीय वासदेव की मौके पर ही मृत्यु हो गई, दिलीप साहनी व विक्की तथा रामपति बैगा व रामवृक्ष उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें सीएससी चोपन भिजवाया गया है मौके पर दोनों मोटरसाइकिल सुरक्षित व शव का विधिक कार्यवाही की जा रही है यातायात सुचारू ढंग से चल रहा है। विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!