हिंडाल्को सी.एस.आर. द्वारा किसानों को सब्जियों के उन्नत बीज वितरण

Advertisements
Ad 3

वीरेन्द्र नाथ संवाददाता

रेणुकूट (सोनभद्र) : हिण्डाल्को सी.एस आर द्वारा संस्थान प्रमुख श्री एन नागेश के मार्गदर्शन एवं सी.एस.आर. प्रमुख श्री अविजित के नेतृत्व में किसानों हेतु सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नॉलॉजी पार्क, म्योरपुर में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत आत करते हुए सी.एस.आर. से रमाकांत शर्मा एवं सुभाशीष चक्रवर्ती द्वारा उपस्थित किसानों एवं हिण्डाल्को के वरिष्ठ अधिकारियों को कृषि के क्षेत्र में सी.एस. आर. द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इसके पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिण्डाल्को संस्थान के फाईनेंस हेड श्री उज्जल केश एवं विशेष आमंत्रित एच.आर.बी.पी. हेड श्री अजय सिन्हा एवं सी.एस आर प्रमुख श्री अविजित द्वारा किसानों को उन्नत किस्म के सब्जी बीज का वितरण किया गया।

उन्नति परियोजनांतर्गत क्षेत्र में सब्जियों के उत्पादन एवं किसानों के आमदनी में वृद्धि के लिए म्योरपुर, बभनी एवं दुधी ब्लाक के 437 किसानो को उन्नत किस्म के 1740 कि.ग्रा. सब्जी बीज का वितरण किया गया। किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर फूलगोभी, पत्तागोभी, मिर्च, टमाटर, मूली, पालक, धनिया (फल), प्याज, मटर, चना, धनिया (पत्ता) एवं बैंगन के उन्न्त बीज वितरित किये गये। हिंडाल्को सी.एस.आर. के इस परियोजना से क्षेत्र के 67 गाँव में कुल 223 एकड़ जमीन पर सब्जियों की खेती सुनिश्चित होगी। गौरतलब है कि सब्जियों की खेती, नकदी फसल है एवं इससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ ही क्षेत्र में सब्जियों की उपलब्धता बढ़ेगी।

आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उज्जल केश ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृषि विकास के क्षेत्र में हिण्डाल्को सी.एस.आर. द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं एवं इसी क्रम में किसानों को उन्नत बीजों के वितरण से सब्जियों के उत्पादन बढ़ाने में सहायता मिलेगी जिससे उनके आय में वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि आजीविका के क्षेत्र में सीएस.आर. के ऐसे पहल गाँव की अर्थव्यवस्था में एक अहम भूमिका निभाती है एवं देश की जी.डी.पी. में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है।

एच.आर.बी.पी. हेड श्री अजय सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष सी.एस.आर द्वारा कृषकों हेतु कृषि बीजों का वितरण, कृषक प्रशिक्षण एवं सरकारी कृषि योजनाओं की जानकारी आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किसानो को लाभान्वित किया जाता है जो उनके जीवन स्तर को उँचा करती है, और यह हमारे आदित्य बिड़ला समुह के उद्देश्यों को पूरा करने में निश्चत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

कार्यक्रम समाप्ति के अवसर पर सी.एस.आर प्रमुख श्री अविजित ने किसानों एवं कम्पनी के वरिष्ठ प्रबंधन के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उन्होने कहा कि हिण्डाल्को अपने सी एस.आर. कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय के विकास हेतु कृत संकल्पित है तथा कृषि विकास के विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से किसानों को यथासंभव सहायता प्रदान की जाती है एवं भविष्य में भी उन्हे सी.एस.आर. से निरंतर सहयोग एवं कृषि में नई तकनीक की जानकारी प्रदान की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!