वीरेंद्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र) । रेणुकूट व पिपरी में कुछ दिनों की राहत के बाद शनिवार को एक बार फिर जाम की समस्या ने नगरवासियों को परेशान कर दिया। सुबह लगभग 10 बजे पिपरी थाना क्षेत्र के पास दो दिनों से खड़ी एक खराब ट्रक के कारण यातायात बाधित होने लगा।

धीरे-धीरे इस मार्ग पर ट्रकों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, जिससे यातायात सुस्त हो गया। हालांकि, धीरे-धीरे वाहनों को निकाला जा रहा था, लेकिन दोपहर लगभग 1 बजे रेलवे स्टेशन के पास एक और ट्रक बीच सड़क पर खराब हो गई। इससे दोनों तरफ का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और जाम रेणुकूट तक फैल गया।

जाम की स्थिति से लोग परेशान होने लगे, वाहनों की लंबी कतारें तुर्रा चौराहे से रेणुकूट तक देखने को मिलीं। जाम की सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर यातायात सुचारू करने का प्रयास शुरू किया। एक-एक कर वाहनों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन जाम लंबा होने के कारण यातायात को बहाल करने में प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

सिंगल लेन और ओवरलोड वाहनों के कारण स्थिति और भी कठिन हो गई, जिससे यातायात अभी भी बाधित है। प्रशासन द्वारा ट्रकों को हटाने और यातायात को नियंत्रित करने के लिए प्रयास जारी हैं, लेकिन जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा।
