मस्तराम मिश्रा की रिपोर्ट
पिपरी (सोनभद्र) : स्थानीय नगर पंचायत में स्थित महामाया मंदिर के प्रांगण में महिला शक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्राज्जवलन के साथ हुआ कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक सुशील जौहरी ने “चलो बुलावा आया है “गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया मिर्जापुर से पधारे भजन गायक सुशील पागल ने”माँ मेरी खाली झोली भर दे “सुनाकर लोगों को झूमने के लिये मजबूर कर दिया ।

भजन गायिका रंजना ने “निमिया के दाढ़ी माईया” सुनाकर श्रोताओं से खूब वाह वाही बटोरी ।गायक राजेश ने भी शानदार भजनों की प्रस्तुति करके श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया । महिला शक्ति फाउंडेशन अध्यक्ष नसरीन ने बताया की हमारी संस्था बराबर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है आगामी 9 तारीख को नगर पंचायत मैदान में भव्य डांडिया का कार्यक्रम रखा गया है उन्होंने लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उक्त कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनीता द्धिवेदी , सीता गुप्ता, अनीता गुप्ता, खुशबू मिश्रा, रानी श्रीवास्तव, नसरीन, अंजनी कुशवाहा, कविता देवी समेत सैकड़ो की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।
