वीरेंद्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र)। 3 अक्टूबर से शाम 7-00 बजे से रात्रि 10 बजे तक नवरात्रि के पावन अवसर पर आपके नगर रेणुकूट में संगीतमयी श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है। पूज्य श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी महाराज के मुखारविंद से इस कथा का वाचन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन न केवल भक्तों को भगवान श्री राम के जीवन और आदर्श से जोड़ने का एक अवसर प्रदान करेगा बल्कि संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से श्रोताओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति का अनुभव भी करायेगा । श्री राम कथा सुनने के लिए दूर-दूर से श्रोतागण उपस्थित हो रहे हैं, और काफी संख्या में भीड़ लग रही है।
