सोनभद्र जिले में विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित लक बैंक में उस वक्त हंगामा मच गया जब खाता धारकों ने मैच्योरिटी पूरा होने के बावजूद भुगतान न मिलने पर बैंक शाखा में जोरदार प्रदर्शन किया। इस पर खाता धारकों ने बैंक के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और कड़ी नाराजगी जताई।
112 नंबर पुलिस ने संभाला मामला
सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक शाखा में तैनात मैनेजर अनिल चौरसिया और फील्ड ऑफिसर राधेश्याम को खाता आधार की समस्या सुलझाने के लिए थाने ले जाया गया। खाता धारकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बैंक अधिकारियों से बातचीत कर जवाब तलब किया।

31 मार्च 2025 तक भुगतान का आश्वासन
इस दौरान बैंक मैनेजर अनिल चौरसिया और फील्ड ऑफिसर राधेश्याम ने खाता धारकों और उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद लिखित रूप में यह आश्वासन दिया कि आगामी 31 मार्च 2025 तक सभी खाताधारकों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर इस तिथि तक भुगतान नहीं किया गया तो खाता धारक उनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई करने को बाध्य होंगे।
थाना प्रभारी का हस्तक्षेप और खाताधारकों का आक्रोश
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने खाता धारकों को बैंक अधिकारियों द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन पर भरोसा करने और आगामी तिथि तक प्रतीक्षा करने की सलाह दी। हालांकि, खाता धारकों में आक्रोश था और उन्होंने बैंक मैनेजर और फील्ड ऑफिसर के प्रति असंतोष व्यक्त किया। अंततः सभी खाता धारक नाराजगी जाहिर करते हुए अपने घरों को लौट गए।
ये रहे मौके पर मौजूद लोग
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विनोद वर्मा, सुनील चौरसिया, रेखा केसरी, पी. चंद्रवंशी, राशिद खान, भोला, छोटू राम, भारती, चांद अली, खुशबू देवी, रूपा देवी, रखिबा खातून के साथ काफी संख्या में खाता धारक मौजूद थे।
