रेणुकूट (सोनभद्र) : ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट में “छठ पर्व का पूजन समारोह भव्य एवं शानदार वातावरण में संस्थान के छठ पार्क में संस्थान के ईकाई प्रमुख मनीष गर्ग एवं तकनीकि प्रमुख आर० के० पाठक, मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे विकास माहेश्वरी प्रमुख लेखा एवं वित्त, पावर प्रमुख विवेक गुप्ता एवं राकेश सिंह प्रमुख वैप के संयुक्त प्रयास द्वारा गठित पूजा एवं कल्चरल टीम के अथक प्रयास द्वारा उक्त समारोह हेतु तैयारियाँ सप्ताह भर से चल रही थी, जिसमें संस्थान के विभिन्न विभागों के लोगों द्वारा उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करने हेतु लगे हुए थे।

उक्त समारोह में भब्य रोशनी, पानी टैंक में जल का धारा प्रवाह, बैठने हेतु उचित प्रबंध के अलावा मुख्य सुरक्षाधिकारी राजेश सिंह की अगुवायी में सुरक्षा टीम, अग्नि शमन व हाउस कीपिंग की टीम एवं स्वास्थ्य सुविधा की टीम भी श्रद्धालुओं की सेवा हेतु तत्पर रही साथ ही उक्त छठ पर्व में सामिल सभी महिला एवं अन्य श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु भजन गान की भी व्यवस्था किया गया था। छठ पर्व समारोह का शुभारम्भ सभी महिला श्रद्धालुओं द्वारा नहाये खाये से लेकर कल सायंकाल डूबते सूर्यदेव को दुग्ध के अर्घ्य चढ़ाने के साथ निर्जला व्रत धारण किया गया तथा सुबह में उगते सूर्यदेव को दुग्ध का अध्य चढ़ाने के उपरान्त व्रत का समापन चरणामृत के साथ पारन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में संस्थान के अनेकों अधिकारीगण, कर्मचारीगण, श्रमिक बन्धुओं के साथ-साथ संविदाकार एवं संविदा श्रमिकों सहित आस-पास के अनेकों श्रद्धालुजनों का गरिमामयी उपस्थिति रही जिसके लिये संस्थान मानव संसाधन विभाग के मनीष नामबियार-विभागाध्यक्ष मानव संसाधन द्वारा सभी को छूट पर्व की हार्दिक बधाईयाँ दी गयी।
