रेणुकूट (सोनभद्र) : ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख मनीष गर्ग एवं मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे के मार्गदर्शन में संचालित csr कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा मकरा के विकास खंड म्योरपुर में आज एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 127 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उनके रोग अनुसार दवाइयां वितरित कर लाभान्वित किया गया।
उक्त शिविर में संस्थान के महिला चिकित्सक डॉक्टर विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, ohc के संतोष कुमार तथा संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह, कुमारी चांदनी निर्मल, श्रीमती अर्चना तिवारी के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकरा के डॉक्टर अजय सिंह ग्राम सभा सिंदूर के पूर्व प्रधान पति राम भगत यादव, श्रीमती उर्मिला पांडे आंगनवाड़ी आदि के संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया।
चिकित्सा शिविर के दौरान राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकरा के फार्मासिस्ट डॉक्टर अजय सिंह द्वारा आजकल 15 से 45 वर्ष की आयु वाली महिलाओं में होने वाले कैंसर रोग से निजात पाने हेतु जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान इत्यादि जैसे अनेकों उपाय के बारे में जागरूक भी किया गया ।कार्यक्रम के सफलता पर संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा सभी की मंगल कामना करते हुए धन्यवाद दिया गया।
