तीन ट्रक टकराने से खलासी की मौत, मौके पर लगा भीषण जाम

Advertisements
Ad 3

पिपरी (सोनभद्र) : पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के समीप सोमवार की देर रात सड़क हादसे में एक ट्रक के खलासी की मौत हो गई। इस हादसे ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे हिंडाल्क़ो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद रेणुकूट-अनपरा मार्ग पर लंबा जाम लग गया। देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी ट्रक चालक जाहिद खान अपने ही गांव के खलासी मुजाहिद के साथ कोयला लेकर अनपरा से रेणुकूट की तरफ आ रहा था। वन देवी मंदिर से ऊपर एक राखड़ लदा ट्रक खराब होकर सड़क किनारे खड़ा था।

रात करीब 12 बजे ओवरटेक करने के दौरान कोयला लदे ट्रक ने पहले से खड़े राखड़ लदे ट्रक में टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से आ रही राखड़ लदे एक अन्य ट्रक की भी टक्कर हो गई। इस हादसे में बीच में मौजूद ट्रक के चालक जाहिद और खलासी मुजाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस ने गैस कटर की मदद से ट्रक में फंसे चालक-खलासी को बाहर निकलवाया। आनन-फानन उन्हें हिंडाल्को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुजाहिद क़ो मृत घोषित कर दिया।

ट्रक चालक जाहिद का इलाज चल रहा हैl वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। पुलिस पूरी रात जाम हटाने की कोशिश में लगी रही। सड़क पर राख व कोयला बिखर जाने से वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी।

रात 12 से लगा जाम मंगलवार के दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। पुलिस जेसीबी के माध्यम से राख को हटाकर वाहनों को किनारे करने में जुटी रही। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि मृतक के घरवालों को सूचना दी गई है। चालक का उपचार कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!