ग्रासिम द्वारा छात्रों में किया गया शिक्षण सामग्री का वितरण”

Advertisements
Ad 3

वीरेन्द्र नाथ संवाददाता

रेणुकूट (सोनभद्र) : ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के ईकाई प्रमुख मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे एवं श्रीमति ज्योत्सना सिंह प्रमुख कर्मचारी संबंध के मार्ग दर्शन में संचालित CSR कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के नजदीक में स्थित स्लम एरिया दुग्ध खटाल गाँधी नगर वार्ड सं० । रेनुकूट में करीब 57 छात्र-छात्राओं में जूट बैग एवं शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया।

उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय बस्ती गाँधी नगर वार्ड सं० 1 के वार्ड सदस्य (सभासद) पति चन्दन कुमार, दुग्ध खटाल रेनुकूट के समाजसेवी संतोष कुमार यादव तथा ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के CSR विभाग के अधिकारी अमर सिंह, चाँदनी निर्मल, श्रीमति अर्चना तिवारी के संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि संस्थान द्वारा विगत वर्षो से ही CSR कार्यक्रम के अंतर्गत गाँधी नगर वार्ड सं01 दुग्ध खटाल रेनुकूट के लोगों हेतु अनेकों प्रकार के CSR कार्यकम किये जा रहे हैं जिसमें प्रमुख रुप से समयानुसार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन एवं दवा वितरण, 15 से 45 वर्ष की आयु वाली महिलाओं में कैंसर रोग से बचाव हेतु जागरुकता कार्यक्रम करना एवं महिलाओं हेतु सैनेटरी पैड का वितरण, शिक्षण सामग्रियों का वितरण, रोजाना उक्त स्लम एरिया के लोगों एवं उनके मवेशियों हेतु पेयजल की व्यवस्था इत्यादि जैसे अनेकों कार्यक्रम किये जा रहे है जिससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है जिसके लिये स्थानीय बस्ती गाँधी नगर वार्ड सं० 1 के चंदन कुमार द्वारा ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के प्रबंधन सहित CSR विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया गया साथ ही उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंठ द्वारा कार्यकम में उपस्थित सभी लोगों को मंगलकामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!