जनसो शहीद बाबा का उर्स 20 दिसंबर को

Advertisements
Ad 3

चन्दौली: गंजख्वाजा, (आरटीओ आफिस) स्थित हजरत अमानुल्लाह शाह रहमतुल्लाह (जनसो शहीद बाबा) का सलाना उर्स 20 दिसम्बर को मनाया जायेगा। इसकी जानकारी कमेटी के गद्दे नशीन (महंत) अशरफ जमाल उर्फ (राजू टाइगर) और खुर्शीद अकरम (पाले बाबा) ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि शहीद बाबा का उर्स बहुत शानदार तरीके से हर साल मनाया जाता है।

इसी तरह इस साल भी 20 दिसम्बर को मनाया जा रहा है। साथ ही उर्स मे हमेशा की तरह उर्स पर मेले का भी आयोजन होगा और जायरीनों को शीरनी के तौर पर काबली बांटी जाएगी।

गद्दी नशीन (महंत) अशरफ जमाल राजू और खुर्शीद अकरम (पाले बाबा) ने कहा कि 20 दिसम्बर दिन शुक्रवार को बाद नमाज़ फजर कुरआन खानी, बाद नमाज़ असर (चार बजे) गुस्ल के बाद चादर पोशी की जाएगी और रात में कव्वाली का प्रोग्राम होगा।

गद्दे नशीन अशरफ जमाल राजू और खुर्शीद अकरम (पाले बाबा) ने बताया कि मजार की रखवाली देखभाल इसके पहलें हमारे पूर्वज करते थे, अब हमलोग करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां रोजगार करने के लिए लोग आते हैं उनको नमाज (इबादत) करने की कोई व्यवस्था नहीं थी तो बाबा की दरगाह पर मस्जिद का निर्माण कमेटी व जन सहयोग से कराया गया।

जिसमें रोजाना पांच वक्तों की नमाज़ अदा की जाती है। उन्होंने बाबा से मुहब्बत करनेवाले जायरीनों से गुजारिश करते हुए कहा कि 20 दिसम्बर को शहीद बाबा की मजार पर हाजरी देकर फैज हासिल करें। (आशिर्वाद प्राप्त करे।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!