विधायक सुशील सिंह ने किया धान के क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण

Advertisements
Ad 3

राजेंद्र प्रसाद ब्यूरो चीफ

चंदौली, सैयदराजा। धान खरीद केन्द्रों पर हो रही ख़रीद का निरीक्षण के लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को सोगाई, सिधना, चिरईगांव, अरगी, अदसड आदि क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। किसानों से अच्छा व्यवहार करने के साथ ही क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या किसी का उत्पीड़न किया गया तो संबंधित प्रभारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा, क्योंकि किसान कड़ी मशक्कत करके फसल पैदा करता है।

मंडी समिति व पीसीएफ के द्वारा बनाएं गये धान खरीद केंद्रों पर स्टाक रजिस्टर देखने के साथ ही खरीद के बारे में जानकारी ली और उन्होंने कहा कि किसी भी धान क्रय केन्द्रो पर बिचौलियों के माध्यम से खरीद की जाने की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने चिरईगांव क्रय केंद्र प्रभारी को फटकार भी लगायी।

इस मौके पर केंद्र प्रभारी अशोक सिंह, विनीत कुमार, भैया लाल यादव, संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष बिंद, मंडल अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य, मृत्युंजय सिंह दीपू, संत विलास सिंह, शिव शंकर मौर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!