बीरेंद्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को- सी.एस.आर. विभाग द्वारा सामुदायिक परिवार कल्याण केन्द्र, झारो खुर्द में स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता का आयोजन हिण्डालको के मुखिया श्री समीर नायक के मार्गदर्शन में एवं सी.एस.आर. प्रमुख श्री अनिल झा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण माताओं को बच्चों के सम्पूर्ण विकास, स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण तथा देखभाल हेतु जागरुक करना था।
प्रतियोगिता में कुल 59 बच्चों की भीगदारी रही जिन्हें उनके उम्र के अनुसार से 0 से 12 माह, 13 माह से 36 माह तथा 37 माह से 60 माह के तीन समुह में वर्गीगृत किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास चिकित्सा सेवाओं की चिकित्सक सुनीता श्रीवास्तव और डॉ. टी.एन. चौबे ने माताओं को जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के विषय में हमेषा जागरूक रहें जिससे बच्चों में होने वाले कुपोषण या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके तथा इस तरह हम स्वस्थ बच्चों के साथ स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने माताओं को उनके एवं बच्चों के लिए जरुरी पोषण हेतु आहार तालिका की विस्तृत जानकारी दी।
ग्रामीण विकास अधिकारी श्री रमाकान्त शर्मा ने माताओं को जानकारी देते हुए कहा कि सभी बच्चों का 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिष्चित होना चाहिए जिससे सभी जानलेवा बीमारियों से बचा जा सके तथा बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास संभव हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होने प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर माताओं की सराहना करते हुए अन्य सभी माताओं को प्रोत्साहित किया। डॉ. सुनीता श्रीवास्तव और डॉ. टी.एन. चौबे द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य मानकों के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सचिन सिंह, श्री हरिहर यादव, श्री विष्वनाथ, श्री गोविन्द लाल, श्री सरिता वर्मा एवं सभी सी.एस.आर. टीम का सराहनीय योगदान रहा।
