वर्षों से गौ सेवा एवं मानव सेवा कर रहे संदीप कुमार शाह

Advertisements
Ad 3

वीरेंद्र नाथ संवाददाता

रेणुकूट (सोनभद्र) : नगर में कई वर्षों से गौ सेवा एवं मानव सेवा कर रहे संदीप कुमार शाह जी को जब यह सूचना प्राप्त हुई एक नंदी महाराज v mart के गहरे नाले में गिर गए हैं। निकालना अति आवश्यक है अन्यथा जान भी जा सकती है क्योंकि रेस्क्यू बहुत ही कठिन था दलदल में नंदी महाराज फस गए थे लेकिन उनका जान बचाना भी जरूरी है।

सूचना प्राप्त होते ही संदीप कुमार साह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे मौके का जायजा लेकर के गंगा सेवा ट्रस्ट के मुख्य व्यवस्थापक प्रवीण अग्रवाल जी को सूचना दी सूचना प्राप्त होते ही प्रवीण अग्रवाल जी ने संतोष साबू जी को सूचना देकर हाइड्रा मंगवाकर नंदी महाराज को सफलतापूर्वक बचा लिया गया।

जब हाइड्रा आई तब हाइड्रा की मदद से पट्टे के ऊपर चढ़कर नगर के युवा समाजसेवी युवा गौ रक्षा दल एवं बंजरग दल के प्रखंड संयोजक संदीप शाह जी एवं समाजसेवी आशीष मिश्रा जी पट्टे के माध्यम से नीचे उतरे फिर कीचड़ में उतरकर नंदी महाराज के पेट में पट्टे को लपेटकर उन्हें बाहर निकाला गया गंगा सेवा ट्रस्ट युवा गौ रक्षा दल के द्वारा अभी नन्दी महाराज का इलाज जारी है।

इस सेवा कार्य में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह जी गंगा सेवा ट्रस्ट के मुख्य व्यवस्थापक प्रवीण अग्रवाल जी एवं काफी संख्या में वहां सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

गंगा सेवा ट्रस्ट रेनुकूट सोनभद्र (उ०प्र०) 231217

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!