सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा जवान की भर्ती के लिए विकास खंडवार तिथि निर्धारित

Advertisements
Ad 3

विकास खण्ड परिसर में होगा कैंप का आयोजन

कुशीनगर। जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा ने कमाण्डेट, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र जौनपुर, के पत्र के क्रम में बताया कि दसवीं पास/ फेल नवयुवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए एस०आई०एस० ग्रुप द्वारा रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन हेतु विकास खण्ड में शिविर लगाये जाने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

उक्त के क्रम में जनपद के समस्त विकास खंडों में कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत दिनांक 6 जनवरी एवं 7 जनवरी को विकासखंड सेवरही व खड्डा ब्लाक परिसर में, दिनांक 8 एवं 9 जनवरी को कसया व नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक परिसर में, लगी है जो 10 एवं 11 जनवरी को फाइजिलनगर एवं कप्तानगंज में, 12 एवं 13 जनवरी को तमकुही राज व बिशनपुरा में, 16 एवं 17 जनवरी को सुकरौली व मोती चक में, 18 एवं 19 जनवरी को पडरौना वह हाटा में, तथा 20 एवं 21 जनवरी 2025 को ब्लॉक परिसर दुदही व रामकोला में कैंप के माध्यम से सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज के क्रम में शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास या फेल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए www.ssci- india.com तथा www.sisindia.com पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!