पत्रकार के साथ टांडा तहसीलदार ने की अभद्रता

Advertisements
Ad 3

अम्बेडकरनगर- जनपद के जिला संवाददाता अर्पित सिंह श्रीवास्तव के साथ मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में एक इनोवा गाड़ी चालक ने एक्सीडेंट में उसके भाई और उसके मित्रों को चोटहिल कर दिया था जिसकी सूचना मिलने पर अपने परिजनों के साथ पत्रकार जब मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा तो उपचार एवं अन्य जानकारी जुटाने की कोशिश करने लगा जिसके बाद उपजिलाधिकारी के साथ पहुंचे तहसीलदार निखिलेश कुमार ने जैसे ही कुछ जानकारी एक्सीडेंट से संबंधित जुटाने के लिए उपजिलाधिकारी शशि शेखर से मिलने का प्रयास करना ही चाह रहा था कि तहसीलदार टांडा ने उस पत्रकार से अभद्रभाषा का प्रयोग कर उसके कंधे पर हाथ लगाते हुए धकेल दिया और भद्दी-भद्दी गालियां से नवाजते हुए उसे मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के इमरजेंसी वार्ड से बाहर धकेल कर भागा दिया, जिससे उस पत्रकार की छवि स्वार्जनिक स्थल पर मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में तैनात कर्मचारियों एवं उसने समर्थकों के बीच धूमिल होने से पत्रकार काफी आहत में हो कर मानसिक तनाव में हैं।

उल्लेखनीय हैं कि उपरोक्त प्रकरण से क्षुब्ध होकर दैनिक सत्ता संकेत समाचार पत्र के जिला संवाददाता एवं युवा पत्रकार प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अर्पित सिंह श्रीवास्तव ने 31 दिसंबर की रात्रि लगभग 10 बजे के आस-पास इनोवा गाड़ी चालक द्वारा तेजराफ्तर में उसके भाई आदित्य सिंह श्रीवास्तव का एक्सीडेंट कर चोटहिल कर दिया था जिसकी जानकारी होने पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में पत्रकार के साथ उपजिलाधिकारी शशि शेखर के साथ पहुंचे तहसीलदार निखिलेश कुमार ने जैसे ही एक्सीडेंट के बाबत कुछ जानकारी जुटाने का प्रयास उपजिलाधिकारी शशि शेखर से करने का प्रयास किया ही था कि तहसीलदार टांडा निखिलेश कुमार ने सत्ता संकेत हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता के कंधे पर हाथ डाल कर उसे धक्का मुक्की करते हुए ढकेल दिया और भद्दी-भद्दी गालियां से नवाजते हुए मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के इमरजेंसी वार्ड से भागा दिया जिससे पत्रकार छवि स्वार्जनिक स्थल पर धूमिल हो गई।
ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त प्रकरण में पत्रकार ने अपने साथ हुए उत्पीड़न की शिकायत जिलाधिकारी अविनाश सिंह से करते हुए पूरी घटना से 1 जनवरी 2025 को मुलाकात कर अवगत कराया इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी शशि शेखर को स्पष्ट आदेश कार्यवाही किए जाने का दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!