हिण्डाल्को में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता हेतु प्रदर्शनी का शुभारंभ

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र)। हिंडाल्को रेणुकूट में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेणुकूट के क्लस्टर हेड- श्री समीर नायक एवं मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया। प्रदर्शनी में सड़क सुरक्षा के लिए जरुरी ट्रैफिक सिग्नल, सड़क पर मार्किंग, साइन बोर्ड, सही एवं गलत हेलमेट की पहचान, सड़क नियमों की जानकारी और विभिन्न प्रकार के सड़क सुरक्षा सम्बंधित सामग्री को प्रदर्शित किया गया। इसी के साथ सम्बंधित अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर बाइक रैली को भी रनावा किया जिसका मुख्य उद्देश्य कॉलोनीवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता करना था।

इस अवसर पर श्री समीर नायक ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जगरुक करना है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है, साथ ही अजकल लोगों को वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। उन्होंने इससे सम्बंधित एक डेटा साझा करते हुए बताया कि देश में सबसे डेढ़ लाख से अधिक मौते सड़क दुर्घटना में ही होती है, जिससे पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है।

वहीं श्री जसबीर सिंह ने बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी का प्रमुख उद्देश्य नगर एवं हिंडाल्को परिसर में हो रही मार्ग दुर्घटनाओं की संख्या को कम करना है। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा प्रदर्शनी के माध्यम में सड़क की भाषा को समझकर सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की भाषा को समझते हुए सड़क दुर्घटना से काफी हद तक बचा जा सकता है।

प्रदर्शनी के आयोजनकर्ता सुरक्षा विभाग के मेजर (सेनि.) देवेन्द्र ओंकार ने बताया कि यह प्रदर्शनी एक माह तक रहेगी जिसमे प्लांट के कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों, नगर में स्थित सभी स्कूल के बच्चे एवं आस-पास के नगरवासी सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी प्रकार जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री अजय सिन्हा, श्री जयश्री तिवारी, श्री संजीव गुप्ता, श्री यशवंत कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!