रेणुकूट (सोनभद्र) : ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग एवं श्री राजीब दुबे प्रमुख मानव संसाधन के मार्ग दर्शन में संचालित कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत अंगीकृत ग्रामसभाओं में ग्रामीण विकास से संबंधित अनेकों प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

जिसकी कड़ी में आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई श्री प्रमुख मनीष गर्ग, श्री आर० के० पाठक प्रमुख (तकनीकि), मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे, श्री विकास माहेश्वरी-प्रमुख (लेखा एवं वित्त) के अलावा श्रीमति ज्योत्सना सिंह सेक्शन हेड कर्मचारी संबंध एवं सी०एस०आर० विभाग के अधिकारियों में श्री अमर सिंह, चाँदनी निर्मल, श्रीमति अर्चना तिवारी आदि लोगों के संयुक्त प्रयास द्वारा इस सर्दी और गलन से निजात पाने हेतु गुरुकृपा आश्रम मालोघाट (रानीताली) में करीब 300 जरुरतमंद लोगों में कम्बल का वितरण किया गया। उक्त कार्यकम्र से लाभार्थियों में खुशी दिखी तथा सभी द्वारा संस्थान के प्रबंधन को कोटिशः धन्यबाद दिया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम के अलावा संस्थान के ईकाई प्रमुख मनीष गर्ग द्वारा गुरुकृपा आश्रम में रहने वाले बच्चों एवं आश्रम के लोगों को शीतल पेयजल हेतु एक वाटर कूलर का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात आश्रम के आस-पास के नवयुवकों के शारीरिक स्वास्थ्य लाभ हेतु बालीबाल व नेट इत्यादि का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्थान के CSR विभाग के अधिकारी श्री अमर सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गुरुकृपा आश्रम मालोघाट (रानीताली) के अध्यक्ष श्री प्रवीण चन्द पाण्डेय, श्री सजय तिवारी, गुरमीत सिंह उर्फ मिती, श्री मस्त राम मिश्रा आदि सहित संस्था के अन्य सक्रीय सदस्यों एवं उक्त संस्था के आस-पास के क्षेत्रों से कार्यका में सरीक हुये ग्रामीणजनों को नव वर्ष की मंगल कामना करते हुये धन्यवाद दिया गया।
