जिला अस्पताल में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कैंसर के प्रति मरीजों को किया जागरूक

Advertisements
Ad 3

राजेन्द्र प्रसाद ब्यूरो चीफ

चन्दौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के प्रांगण में मंगलवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के जीएनएम तृतीय वर्ष तथा एएनएम प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय प्रबंधन के तरफ से विज्ञप्ति बांटने के साथ-साथ पोस्टर, बैनर, एवं नाट्य मंचन के द्वारा कैंसर के प्रति जागरूक किया।

छात्रों ने इस रोग में प्रयुक्त सावधानियां एवं उनके रोकथाम हेतु विस्तृत चर्चा की। तथा छात्र/छात्राओं ने बताया कि! विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 4 फरवरी 2000 को हुई थी। इसकी स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) ने की थी, जो कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय संगठन है।

UICC ने इस दिवस को मनाने का फैसला इसलिए किया ताकि दुनिया भर में कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और इस बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुटता दिखाई जा सके। जिला अस्पताल चंदौली के सीएमएस डॉक्टर सत्यप्रकाश उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व कैंसर दिवस का महत्व इसलिए है क्योंकि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो दुनिया भर में लाखों लोगों की जान लेती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार , कैंसर दुनिया भर में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है, और हर साल लाखों लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाते हैं। कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसके पीछे लाइफस्टाइल में बदलाव, प्रदूषण, तंबाकू और शराब का सेवन, अनहेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी की कमी जैसे कारण जिम्मेदार है।तत्पश्चात यथार्थ नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र/छात्राओं को धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय प्रबंधन से भविष्य में भी इस तरह की जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का आग्रह किया।

इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सकगण डॉ अनिल कुमार सुमन,डॉ अरुण कुमार, डॉ संजय कुमार इत्यादि के साथ-साथ कॉलेज फैकल्टी ग़ज़ला नाजमीन, प्रतीक्षा, विजयलक्ष्मी,शुभांगी तथा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!