राजेन्द्र प्रसाद ब्यूरो चीफ
सगीर खाँ मुखिया, जंगा खां घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता मे बंशनारायण यादव के घोड़ा ने जीत की हसील।
चंदौली। अमरवीर इण्टर कालेज धानापुर के खेल मैदान में जमील खान ज़िद्दी मेमोरियल फुटबॉल कप की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का 54वां आयोजन चल रहा हैं।
गुरुवार को उतराखंड ने बढहलगंज को 01-00 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया। वही सगीर खां मुखिया व जंगा खां घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता मे बंशनारायण यादव रेवसा ने जीत हासिल किया।
मुख्य अतिथि मु० जमा खां अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद को किक कर मैच का आगाज़ किया। वही घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता मे झंडी दिखा कर दौड़ का आगाज किया।
इस दौरान शाहनवाज खाँ, अध्यक्ष तौहीद खाँ, उपाध्यक्ष इबरार खाँ, सचिव सरफराज अहमद खाँ, उप सचिव अशोक मिश्रा, बाबू अली खाँ, इमरान खाँ, जफरुद्दीन मकुनी, नेसार खाँ, अबुल मोहसिन खाँ, मंसूर खाँ, सरफराज खां संजू, हकनावज खाँ, इबरार खाँ, गूफरान हीरो आदि रहे।
कमेंट्री कामरान खाँ, अतिफ खाँ ने किया। कल का सेमीफाइनल मैच इलाहाबाद उत्तर प्रदेश बनाम उतराखंड बीच खेला जायेगा।
