श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह किया जलपान से स्वागत
रेणुकूट (सोनभद्र) रेणुकूट नगर में रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
भगवान श्रीराम की झांकी के साथ निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे नगर का वातावरण ष्जय श्रीरामष् के जयघोष से गूंज उठा।

शोभा यात्रा बीजपुर मोड़ से चलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुज़री, जहां जगह-जगह स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान और शरबत की व्यवस्था की।
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत द्वार सजाकर यात्रियों पर पुष्पवर्षा की और सेवा भाव से जल व प्रसाद वितरित किया। यात्रा में झांकियां, ढोल-नगाड़े, भजन मंडलियां और युवाओं की टोली आकर्षण का केंद्र रहीं।

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पारंपरिक परिधानों में शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे शोभा यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।
रामनवमी की इस भव्य शोभायात्रा ने नगरवासियों को एकता, आस्था और उत्साह के सूत्र में बाँध दिया।
